साइकिलिंग / भारतीय जूनियर टीम रैंकिंग में टॉप पर; रोनाल्डो ने रचा इतिहास, तीन कैटेगरी में नंबर-1 रहे

खेल डेस्क. भारतीय जूनियर साइक्लिंग टीम पहली बार यूनियन साइकिलिस्ट इंटरनेशनले (यूसीआई) वर्ल्ड रैंकिंग की चार कैटेगरी में टॉप पर पहुंच गई है। पुरुष टीम स्प्रिंट इवेंट में टॉप पर है। लाइतोनजाम रोनाल्डो इंडिविजुअल कैटेगरी के स्प्रिंट, केईरिन और टीम ट्रायल में नंबर-1 पर हैं। वहीं, रोजित सिंह केईरिन में दूसरे और स्प्रिंट में तीसरे नंबर पर जगह बनाने में सफल रहे हैं। जूनियर महिला टीम स्प्रिंट इवेंट में दूसरे पर है।


साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) के मुताबिक, जूनियर महिला स्प्रिंटर निशा निकिता और त्रिशा पॉल वर्ल्ड रैंकिंग के टॉप-3 में जगह बनाने में सफल रहीं। निशा दूसरे और पॉल तीसरे नंबर पर काबिज हैं।